उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

पंचायत चुनाव: प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में विधायक बंशीधर भगत करेंगे ताबड़तोड़ जनसभा! संगठन ने पकड़ी रफ्तार…

हल्द्वानी- पंचायत चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने क्षेत्रीय विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर राज्य के समस्त 12 जिला पंचायतों में बीजेपी का परचम लहराने के निर्देश दिए हैं।

वहीं रामडी आनसिंह पनियाली सीट से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में स्थानीय विधायक बंशीधर भगत रविवार से ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे। विधायक बंशीधर भगत रविवार को पांच जन सभाओं को संबोधित करेंगे।

जिसमें पहली जनसभा प्रातः 10 बजे ईसाई नगर लामाचौड़ खास, दूसरी जनसभा 11बजे से नव हंस बैंक्वेट हॉल रामपुर लामाचौड़ , तीसरी जनसभा 12 बजे से नाथूपुर पाडली , चौथी जनसभा 4 बजे से जयपुर पाडली, पांचवीं जनसभा 5 बजे से गुजरौडा में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

जिसके लिए चुनाव प्रभारी प्रताप बोरा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए नुक्कड़ सभाओं की सफलता के लिए जुटने को कहा है। गौरतलब है बेला तोलिया रामडी आनसिंह जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी है जिनका चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी है।

बैठक में चुनाव संयोजक परमवीर पम्मा, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, अक्षय सुयाल, प्रकाश पटवाल, प्रमोद तोलिया, कमल पांडे, शेखर आर्या, सुरेश गौड़, कैप्टन शोभन सिंह भड़, गणेश शाह, गणेश खुल्बे, धीरज पांडे, मनोज जोशी, प्रमोद पंत समेत बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad