उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि पर विधायक सुमित ने गौशाला पहुंचकर की गौसेवा..

हल्द्वानी- विधायक सुमित हृदयेश ने शुक्रवार को अपनी माताजी, उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर राजपुरा स्थित गौशाला पहुंचकर गौसेवा की।

इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि माताजी का सम्पूर्ण जीवन करुणा, सेवा, सौहार्द और जनकल्याण को समर्पित था। वह केवल एक राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि हर वर्ग, हर समुदाय, और हर जीव मात्र के प्रति अपार संवेदना और ममता रखने वाली जननेत्री थीं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस की वर्दी पहन कर Reel बनाना पड़ा भारी! पुलिस ने सिखाया सबक.. वीडियो…

आज उनकी पुण्यतिथि पर गौशाला में जाकर गौसेवा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना मेरे लिए आत्मिक शांति और गौरव का विषय है। माताजी के आदर्श, संस्कार और सेवा-पथ ही हम सबकी प्रेरणा हैं।

इस अवसर पर गौशाला के कर्मचारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी विधायक सुमित हृदयेश के साथ मिलकर गौसेवा में भाग लिया और स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें -  रामनगर: सीएम धामी सुरक्षा चूक मामले में हुई बड़ी कार्रवाई!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad