नैनीताल : खराब सड़कों के लिए डीएम ने जारी किया 2 करोड़ से ज्यादा का बजट
हल्द्वानी- डीएम नैनीताल वंदना ने रामनगर, कालाढूगी, हल्द्वानी, काठगोदाम, चोरगलिया, सितारगंज, बिजटी क्षतिग्रस्त मार्ग पटरी के सुरक्षात्मक कार्य हेतु 67 लाख 24 हजार की धनराशि दैवीय आपदा मद से स्वीकृत की।
इसके साथ ही उन्होंने पदमपुरी-बबियाड मोटर मार्ग में क्षतिग्र्रस्त ब्रेस्टवॉल/दीवारों के निर्माण हेतु 18 लाख 94 हजार तथा रानीबाग, भीमताल, खुटानी, पदमपुरी, पहाडपानी, मोतियापाथर मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत एवं पुननिर्माण कार्य हेतु 23 लाख 25 हजार, मोरनौला- नाई-देवली-पतलोट-ल्वाड-डोवा मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त दवारों का पुननिर्माण कार्य हेतु 38 लाख 71 हजार, छीडाखान-अमजड मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त सतह के सुधारीकरण का कार्य हेतु 32 लाख 50 हजार आवंटित किया।
रामनगर, भण्डारपानी, अमगढी, बोहराकोट, ओखलकांडा, तल्लीसेठी, बेेतालघाट, रतौडा, भुजान, शियालकोट, जैना रीची में पेंच मरम्मत कार्य हेतु 24 लाख 94 हजार तथा भण्डारपानी पाटकोट से ओखलढूंगा क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग हेतु 10 लाख 27 हजार की धनराशि लोनिवि हल्द्वानी, भवाली नैनीताल के साथ ही पीएमजीएसवाई हल्द्वानी को स्वीकृत की है। डीएम ने जनपद की आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों के लिए दैवी आपदा मद से 2 करोड 15 लाख 85 हजार की धनराशि लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई को आवंटित की गई है।
जिलाधिकारी ने लोनिवि हल्द्वानी, भवाली, नैनीताल तथा पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिये जिन मार्गो हेतु देवीय आपदा मद से धनराशि स्वीकृत की गई है शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जाए तथा कार्यों में समबद्वता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कार्यों में कोताही होने पर सम्बन्धित अधिशासी अभियंता के साथ ही अनुश्रवण हेतु उत्तरदायी जेई के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।