भेड़ियापखान पर मलवा आने से नैनीताल रोड बंद! मुश्किल भरी डगर पर, चलें संभलकर
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नैनीताल भेड़ियापखान के पास मालवा आने ने से सड़क बंद हो गई है। भारी बारिश के चलते मालवा आने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। मानसून सीजन में अगर आप पहाड़ की यात्रा पर हैं तो जरा संभलकर चलें, क्योंकि कई पहाड़ियों पर छोटे-बड़े बोल्डर अटके हैं जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं।पिछले वर्षों के दौरान बरसाती सीजन में अलग-अलग सड़कों में बोल्डर गिरने से कई बड़े हादसे हो चुके हैं। बारिश पहाड़ के रास्तों पर भी पत्थरों की बरसात होने लगती है।
यहां गिरते हैं बोल्डर
1- भीमताल-रानीबाग रोड पर गुलाबघाटी, सलड़ी और बोहराकून
2- भीमताल-भवाली रोड पर फरसौली के समीप
3- नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर भेड़िया पखान, दोगांव के पास, आमपड़ाव, नैनागांव, बल्दियाखान व हनुमानगढ़ी
4- नैनीताल-कालाढ़ूंगी रोड पर घटगड़ के पास, नारायण नगर व बारापत्थर क्षेत्र
5- भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में पाडली, रातीघाट, दोपाखी, भोर्या बैंड, लोहाली की पहाड़ी, जौरासी व काकड़ीघाट।