नैनीताल : होटल में चल रहा था कसीनो का खेल, 21 युवक सहित 12 बार बालाएं गिरफ्तार..देखिए वीडियो…
नैनीताल जिले में गोपनीय रूप से कसीनो का खेल खेला जा रहा था। जिसमें 21 युवक और 12 बार बालिकाएं शामिल थी, यह सब खेल नैनीताल जिले के ज्योलीकोट डोलमार होटल रिवर व्यू में खेला जा रहा था। जिसमें ज्योलीकोट पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 25 सितंबर को पुलिस ने गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त होने के बाद होटल रिवर व्यू में छापेमारी की।
प्रभारी चौकी ज्योलीकोट नरेन्द्र कुमार व एस.ओ.जी. टीम प्रभारी ने संयुक्त रूप से होटल रिवर व्यू में छापामारी की गयी तो होटल के एक पारदर्शी हॉल में अवैध रूप से कसीनो व जुआं खेला जा रहा था और जिन्हें होटल कर्मियों व बार बालाओं द्वारा अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी। इस बारे में जब होटल कर्मियों से होटल में अवैध रूप से कसीनो/जुआ खिलाने व शराब पिलाने का लाईसेंस मांगा गया तो होटल मालिक लाइसेंस या कोई भी ऐसी अनुमति नहीं दिखा पाए जिससे वह यहां कसीनो चला पाते।
यह देखिए वीडियो…1
नैनीताल पुलिस की औचक छापामारी के दौरान अवैध रूप से जुआ/कसीनो खेल रहे लोगो द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. जिसकी खोजबीन जारी है। मौके पर मौजूद अवैध रूप से जुआ खेल रहे सभी 21 युवको व 12 बार बालाओ को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना तल्लीताल लाया गया जहां सभी के विरुद्ध थाना तल्लीताल में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
यह देखिए वीडियो… एसएसपी नैनीताल मीणा
होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खिलाने एवं अवैध रूप से शराब परोसने के सम्बन्ध में होटल स्वामी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण प्रहलाद नारायाण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से किया गया। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।