नैनीताल: यहां सरकारी कार्यालय में घुसा मलबा! तो नाला उफान पर आने से ट्रैफिक रोका.. देखिए वीडियो…
नैनीताल- कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक आफत की बारिश बरस रही है। पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। नदी नाले उफान पर बह रहे है। जिसके कारण जन जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है।
इधर, भारी बारिश के कारण नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहाड़ से आए मलबे ने तबाही मचाई है। बताया जा रहा है कि कार्यालय के पीछे की पहाड़ी और सड़क का मलबा टूटकर खिड़कियों और दरवाजों से अंदर घुस गया। जिससे कार्यालय के सभी कमरे मलबे से भर गए।
यह देखिए वीडियो…1
जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर टम्टा ने बताया कि मलबे के कारण कार्यालय के कंप्यूटर, सरकारी दस्तावेज और अन्य जरूरी सामान को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, कार्यालय की बिल्डिंग को भी आंशिक क्षति पहुंची है। मलबा हटाने और आगे नुकसान से बचने के लिए आपदा प्रबंधन को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि मलबा हटने के बाद ही पूरी तरह से नुकसान का आकलन किया जा सकेगा।
दूसरी तरफ बारिश के कारण कई सड़कों के बंद होने की सूचना है। नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। नैनीताल जिले में 5 स्टेट हाईवे सहित 39 सड़कें मलबा आने के कारण बंद हैं।
यह देखिए वीडियो…2
इसके अलावा गौला, नंधौर और कोसी नदी में जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है। गौला नदी से 45000 क्यूसेक से अधिक पानी बह रहा है। इसके अलावा हल्द्वानी चोरगलिया रोड पर शेरनाला आने से ट्रैफिक बंद हो गया है। हल्द्वानी के कलसिया, रकसिया और देवखड़ी बरसाती नाले भी उफान पर हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।