देशबड़ी-खबर

OYO में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की नो एंट्री! नहीं मिलेगा रूम..

Ad

नई दिल्ली- होटल एवं ट्रैवल बुकिंग करने वाली मशहूर कंपनी ओयो (OYO) ने अपने कस्टमरों को बड़ा झटका दिया है। ओयो होटल बुकिंग में अब से अनमैरिड कपल (ब्‍यॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड) चेक-इन नहीं कर पाएंगे। बस सिर्फ पति-पत्नी ही होटल का रूम ले सकेंगे। कंपनी ने इसकी शुरुआत मेरठ से कर दी है। आयो कंपनी ने इसके लिए 2025 में नया रूल बना दिया है। प्रेमी जोड़ों के लिए ये खबर अच्छी नहीं है जो अपना कपल टाइम बिताने के लिए ओयो के होटल्स का रुख करते हैं तो यह जरूर पढ़ें।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संशोधित नीति के तहत सभी जोड़ों को ‘चेक-इन’ के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा। इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है। कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है।

यह भी पढ़ें -  CM धामी के सभी जिलों के DM को निर्देश! ठेली, फड़, झुग्गी झोपडियों में रहने वालों का सत्यापन…

अभी ताजा मामला ओयो ने मेरठ में अपने भागीदार होटलों को तत्काल प्रभाव से ऐसा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। नीति में हुए बदलाव से परिचित लोगों ने कहा कि जमीनी प्रतिक्रिया के आधार पर, कंपनी इसे और शहरों में विस्तारित कर सकती है। उन्होंने कहा, ओयो को पहले भी विशेष रूप से मेरठ में सामाजिक समूहों से इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रतिक्रिया मिली थी। इसके अलावा, कुछ दूसरे शहरों के निवासियों ने भी अनमैरिड कपल को ओयो होटलों में चेक-इन करने की अनुमति न देने की मांग की है।

बता दें कि ओयो उत्तर भारत क्षेत्र के प्रमुख पावस शर्मा ने बताया, ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार गेस्ट को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही हम इन बाजारों में कानून प्रवर्तन और नागरिक समाज समूहों की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी समय-समय पर इस नीति और इसके प्रभाव की जांच करती रहेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अगले दो दिन आंधी-बारिश के आसार! येलो अलर्ट जारी..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0