नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे में नहीं गिरी एक बूंद बारिश! लेकिन फिर भी बंद हैं ये 11 सड़कें…
मौसम विभाग की तरफ से बड़ी राहत वाली खबर मिली है। अगले तीन दिनों तक अब मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान नैनीताल जिले में फिट बैठता दिख रहा है। नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे में बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी है। लेकिन फिर भी यहां लगातार भूस्खलन होने से जिले की कई सड़के बंद है। बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी, मुक्तेश्वर, कोशियाकुटोली, धारी, बेतालघाट में पिछले 24 घंटे में जीरो एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। लेकिन जिले में अभी भी 11 सड़कें बंद हैं।
वहीं पिछले दिनों काठगोदाम क्षेत्र में आई आपदा से पानी की सप्लाई ठप हो गई थी। उफान पर आए कलसिया नाले ने गौला बैराज में काफी तबाही मचाई थी। जिसके कारण शहर में पानी सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई थी। लेकिन अभी भी काठगोदाम, दमुआढुंगा क्षेत्र में लोग पानी के लिए परेशान हैं। यहां अभी भी पानी की सप्लाई ठप पड़ी हुई है।