उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

उत्तराखंड: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी! दो चरणों में इस दिन होगा मतदान..

देहरादून- उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। इस दौरान राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।

निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी संबंधित जिलों में विस्तृत सूचना जारी करेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होकर 28 जून तक चलेगी। प्रत्याशी सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस की वर्दी पहन कर Reel बनाना पड़ा भारी! पुलिस ने सिखाया सबक.. वीडियो…

वहीं नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 1 जुलाई तक की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 जुलाई निर्धारित की गई है। चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे।

बताया जा रहा है कि पहले चरण में प्रत्याशियों को 3 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे, और 10 जुलाई को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।

वहीं दूसरे चरण में 8 जुलाई को चुनाव चिह्न मिलेंगे और 15 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। मतगणना की तिथि 19 जुलाई तय की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित विभागों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: स्कूल से लौट रहे छात्र-छात्रा पर गिरा पेड़! थम गई सांसें.. परिजनों का रो-रोकर..

यह देखिए अधिसूचना का आदेश..


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad