हल्द्वानी: सड़क हादसे में NSG कमांडो की मौत! दोस्त का बर्थडे मनाकर लौटते समय हुआ हादसा…

हल्द्वानी- एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में NSG कमांडो की मौत हो गई। कमांडो दोस्त का जन्मदिन मनाकर बाइक से अपने घर दिनेशपुर लौट रहे थे। इस दौरान अमृतपुर के पास एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मारकर उन्हें रौंद दिया।
हादसे में NSG कमांडो दीपक जोशी की दर्दनाक मौत हो गई। बृहस्पतिवार को सैन्य सम्मान के साथ रानीबाग चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार चेन्नई के NSG यूनिट में पैरा कमांडो के पद पर तैनात जयनगर नंबर चार निवासी दीपक जोशी (27) छुट्टी लेकर 22 जून को घर आए थे। मंगलवार की शाम दीपक अपने दोस्त हिमांशु के साथ अलग-अलग बाइक से अल्मोड़ा जाने की बात कहकर घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि वे अपना दोस्त की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने अल्मोड़ा गए थे।
बुधवार शाम वापसी के दौरान रानीबाग के अमृतपुर के पास दीपक की बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार दोपहर को शव उनके घर लाया गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हल्द्वानी से आए एएससी (आर्मी सर्विस कोर) जवानों की ओर से उन्हें अंतिम सलामी दी गई। इसके बाद शव रानीबाग ले जाया गया। दीपक दो भाइयों में बड़े थे और अविवाहित थे।
इधर, काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
