उत्तराखण्डबड़ी-खबर

इंस्टाग्राम पर मिला 18 साल पहले खोया भाई! टूटे दांत से बहन ने की भाई की पहचान

टूटे दांत से 18 साल पहले खोये भाई को इंस्टाग्राम पर वायरल रील से बहन ने पहचान लिया। परिवार को भूल चुका भाई बहन के याद दिलाने पर मिलने को बेताब हो उठा। गुरुवार को वह अपने परिवार के साथ सेंट्रल स्टेशन पर उतरा तो बहनें रो पड़ीं।फतेहपुर जिले के दुरजा का पुरवा इनायतपुर निवासी संवली के परिवार में पत्नी रामकली के अलावा तीन बेटे बालगोविन्द, धीरज लाल और मनीष कुमार हैं। तीन बेटियां रेखा, राजकुमारी और सुलेखा हैं। परिजनों ने बताया किपहुंचा 18 साल से बिछड़ा बालगोविंद।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन

18 साल पहले उनका बड़ा बेटा बालगोविन्द जब 15 साल का था तो वह गांव के कुछ लोगों के साथ मुंबई रोजगार की तलाश में गया था। गांव के लोग वापस लौट आए लेकिन बालगोविन्द मुंबई में ही छूट गया। बालगोविंद को रील बनाने का शौक हो गया। वह रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डालता था। एक महीने पहले बालगोविंद की बहन ने उसके वीडियो देखे तो पहचान लिया।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad