उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की मतदान की तारीख! इस दिन होगा मतदान..

देहरादून- राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड ने स्पष्ट किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तिथियों में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पंचायत चुनाव दो चरणों में 24 और 28 जुलाई 2025 को ही होंगे। आयोग ने बताया कि यदि प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी आपातकालीन स्थितियों की वजह से किसी पोलिंग स्टेशन या बूथ पर मतदान नहीं हो पाता है, तो ऐसी स्थिति के लिए ही पुनर्मतदान की तिथियां घोषित की गई हैं।

20 जुलाई 2025 को जारी आयोग का पत्र भी इसी से संबंधित है, जिसका मतदान की तिथियों में परिवर्तन से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है। आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान की तिथियों को लेकर किसी तरह के भ्रम में न रहें। आयोग के सचिव श्री राहुल कुमार गोयल ने स्पष्ट किया है कि पहले चरण में 24 जुलाई 2025 को किसी पोलिंग स्टेशन या बूथ पर मतदान न होने की स्थिति में पुनर्मतदान 28 जुलाई 2025 को होगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बेला तोलिया के समर्थन में विधायक बंशीधर भगत की हुंकार.. पांच ग्राम सभाओं में उमड़ा जनसैलाब

इसी तरह, ये स्थिति यदि 28 जुलाई 2025 के मतदान के दिन उत्पन्न होती है, तो संबंधित पोलिंग स्टेशन या बूथ पर 30 जुलाई 2025 को पुनर्मतदान कराया जाएगा। पुनर्मतदान यदि आवश्यक हुआ, तो सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कराया जाएगा। मतगणना निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई 2025 को ही होगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: BJP प्रत्याशी दीपा दरम्वाल ने तेज किया चुनाव प्रचार! क्षेत्रवासियों का मिल रहा जमकर समर्थन..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Ad