नैनीताल: यहां गुलदार का शव मिलने से हड़कंप!
नैनीताल- कोसी नदी किनारे एक गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। यहां नैनीताल जिले के गरमपानी बेतालघाट ब्लॉक में गैरखाल में मंगलवार देर शाम कोसी नदी के पास एक गुलदार का शव मिला। मृतक गुलदार की उम्र करीब 8 से 9 साल के आस- पास बताई जा रही है। ग्रामीणों ने गुलदार का शव देखकर इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर काठगोदाम स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा है।
मंगलवार देर शाम कुछ स्थानीय लोग गैरखाल गांव को जा रहे थे। रास्ते में उन्हें कोसी नदी किनारे एक गुलदार का शव पड़ा दिखाई दिया। जब गुलदार ने कोई हरकत नहीं की तो हिम्मत करके लोग उसके पास पहुंचे। पता चला कि गुलदार की मौत हो चुकी है। जिसके बाद उन्होंने सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम गुलदार के शव को कब्जे में लेकर रेस्क्यू सेंटर ले गई। जहां आज बुधवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
इधर, वन क्षेत्राधिकारी मनोज भगत ने बताया कि गुलदार का शव मिलने की सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया। गुलदार की मौत की वजह पता नहीं चल पाई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। गुलदार के सभी अंग सुरक्षित हैं।