उत्तराखंडउत्तराखण्डपर्यटन-मौसमपहाड़ के मुद्देबड़ी-खबरहल्द्वानी

यात्रीगण ध्यान दें! काठगोदाम से बंगाल के लिए 26 मार्च को चलेगी स्पेशल ट्रेन.. जाने टाइमिंग और रूट..

Ad

हल्द्वानी- काठगोदाम से पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह ट्रेन बहरहाल एक ट्रिप के लिए काठगोदाम से 26 मार्च को चलेगी और 29 मार्च को वापस आएगी। परिणाम सही आने पर ट्रेन को और बढ़ाया जा सकता है। ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे।

जानकारी के अनुसार काठगोदाम से पश्चिम बंगाल के लिए सीधी ट्रेन नहीं है। यदि सीधी ट्रेन चली तो यात्रियों को काफी हद तक राहत मिलेगी। क्योंकि बंगाल जाने वाले लोगों की स्टेशन में अक्सर भीड़ देखने को मिलती है। मौजूदा समय में काठगोदाम से मुंबई स्पेशल समेत 11 ट्रेनें अप-डाउन हो रही हैं।

यह भी पढ़ें -  प्यार में दीवाना "भांजा" मामी को लेकर फरार! मामा पहुंचा थाने..

यह है ट्रेन का टाइम टेबल और रूट..

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी 26 मार्च बुधवार को काठगोदाम से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी।

हल्द्वानी से 10:19 बजे, लालकुआं से 10:55 बजे, किच्छा से 11:18 बजे, बरेली सिटी से 12:30 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) से 13:20 बजे रवाना होगी। इसी तरह लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 18:10 बजे, गोरखपुर से 23.15 बजे, दूसरे दिन छपरा से 02:10 बजे, बरौनी से 05:20 बजे, कटिहार से 08:50 बजे, कुमेदपुर से 09:40 बजे, एकलाखी से 10:42 बजे, मालदा टाउन से 11:25 बजे, रामपुरहाट से 13:25 बजे, सांईथिया से 13:44 बजे, बोलपुर से 14:37 बजे, बर्द्धमान से 15:42 बजे, बैण्डेल से 17:20 बजे तथा नैहाटी से 17:50 बजे छूटकर ठाकुरनगर में 20:40 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कोतवाली परिसर के हनुमान मंदिर से चोरी करने वाला रिजवान गिरफ्तार!

बताया कि वापसी यात्रा में 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी 29 मार्च, 2025 शनिवार को ठाकुरनगर से 10:20 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से तय रूट पर आएगी। ट्रेन बाया गोरखपुर होकर जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0