उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: जंगल में लटका मिला लापता युवक का शव! जांच में जुटी पुलिस..

रामनगर- लापता युवक का शव चार दिन बाद जंगल में पेड़ से लटका मिला। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

नैनीताल जिले के रामनगर में मालधनचौड़ में लापता चल रहे मृतक दीपक कुमार (39) पुत्र मुरारीलाल नई बस्ती का शव पेड़ से लटका मिला है। शव सड़ चुका था जिससे तेज दुर्गंध आ रही थी। हालांकि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।

जानकारी देते हुए मालधनचौड़ चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दीपक पिछले चार दिन से लापता था। गुरुवार को वनकर्मियों ने सूचना दी कि ढेला बैराज से 100 मीटर आगे जंगल में शीशम के पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ है। शव को पेड़ से उतारने में पुलिकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। मृतक की शिनाख्त उसके भतीजे सिद्धार्थ और बेटे विकास ने की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर गजराज ने देवखड़ी नाले में बने 13 चैक डेमों का किया निरीक्षण..

सीओ सुमित पांडे ने बताया कि शव चार दिन पुराना लग रहा है। सोलर फेंसिंग में लगने वाले तार से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है। परिजनों के अनुसार दीपक मजदूरी करता था। पहले भी तीन से चार दिन तक घर से बाहर रहता था, इसलिए परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की मतदान की तारीख! इस दिन होगा मतदान..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad