हल्द्वानी: जंगल में नर कंकाल मिलने से सनसनी! जांच में जुटी पुलिस


हल्द्वानी- जंगल में लकड़ी बीनने गई महिलाओं को नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। काठगोदाम थाना क्षेत्र के कमेटिया नाले में नर कंकाल लोअर टीशर्ट में नाले में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस अब जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवादूंगा के वार्ड 37 व 36 के पीछे घना जंगल है। इसी जंगल के बीच से कमेटिया बरसाती नाला गुजरता है। मंगलवार सुबह क्षेत्र की कुछ महिलाएं जंगल में लकड़ियां बीनने गई थीं। तभी उनकी नजर नर कंकाल की खोपड़ी पर पड़ी। पास में लोअर व टीशर्ट के अंदर पूरा नर कंकाल पड़ा हुआ था जो पत्थर से अटका था।
जिसके बाद सूचना मिलने पर खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने आस पास भी पूछताछ की। पुलिस ने कपड़ों के आधार पर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन पहचान हो नहीं पाई। पुलिस ने पड़ताल की तो क्षेत्र से किसी के गुमशुदा होने की जानकारी भी नहीं मिली। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाने के साथ ही शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
अब पुलिस को यह जांच करनी है कि मृतक ने आत्महत्या की या फिर हत्या कर लाश नाले में फेंकी गई है। यह गुत्थी सुलझना अभी बाकी है। कंकाल लोअर टीशर्ट में नाले में पड़ा था। कंकाल पर मिले कपड़ों से शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। डीएनए सैंपल भेजा जाएगा, ताकि पहचान में मदद मिल सके। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है।