उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

रामनगर: अवैध हथियारों के साथ छह गिरफ्तार!

अवैध हथियारों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाने वाले लोगों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल जिले के रामनगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को 6 अवैध तमंचे और 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए है।

जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी अनुज सिंह निवासी चोरपानी शिवनगर, योगेश सागर निवासी ग्राम लुटाबढ, अंकुश निवासी नईबस्ती पूछडी, राशिद निवासी ग्राम टांडा मल्लू आदि को गिरफ्तार करते हुए चारों के कब्जे से चार तमंचे बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तमंचे का भय दिखाकर अपनी साख बनाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी गैंगस्टर एक्ट के साथ ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दूसरे मामले में पुलिस ने सोनू अधिकारी निवासी लखनपुर चुंगी और इसी क्षेत्र के सूर्य बिष्ट को भी गिरफ्तार करते हुए दोनों के कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने अवैध हथियार किससे खरीदे थे। वहीं पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Ad