उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, मौत!

लालकुआं- तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना लालकुआं से किच्छा हाईवे की है। देर रात करीब 11 बजे किच्छा से लालकुआं की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। इस दौरान ट्रक चालक बाइक सवार एक युवक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक देर रात लालकुआं से घोड़ा नाल स्थित अपने घर को लौट रहे थे। यहां मुक्तिधाम के पास दो युवक लालकुआं से सुभाष नगर की ओर को 31 दिसंबर की देर रात बाइक पर जा रहे थे, कि किच्छा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक जो बांस की लकड़ी से लदा हुआ था ने बाइक सवार को टक्कर मारकर कुचल दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डी.आर. वर्मा और वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों शवों को बरामद करते हुए फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दोनों मृतक युवक घोड़ानाला क्षेत्र के निवासी है। जिनमें बलवंत राय उर्फ बबलू पुत्र राम श्रेष्ठ राय उम्र 25 वर्ष निवासी घोड़ानाला तथा अजीत मंडल पुत्र पंचानन मंडल निवासी निर्मल कॉलोनी वीआईपी गेट लालकुआं के निवासी हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। तथा पुलिस ने फरार हाईवे ट्रक भी बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad