हल्द्वानी: डोई कुत्ते का हमला! जान बचाने के लिए बच्चों को एम्स करना पड़ा रेफर!


हल्द्वानी में एक डोई यानी आवारा कुत्ते का जबरस्त आतंक और खौफ देखने को मिला है। इस कुत्ते ने तीन बच्चों को अपना शिकार बना डाला।है। जिसमें से दो बच्चों को इसने इतनी बुरी तरह से नोच डाला कि उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से एम्स के लिए रेफर करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा नई बस्ती क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते ने तीन बच्चों को जख्मी कर दिया। यहां 13 साल के बिलाल पुत्र अयूब और 6 साल की सोनम पुत्री राकेश दोनों नई बस्ती वार्ड नंबर 26 निवासी शाम को अपने गली के पास खेल रहे थे। तभी एक आवारा कुत्ते ने इन पर हमला कर दिया।
घटना में कुत्ते ने बच्चों के गाल, जबड़े और गले में जख्म बना दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से कुत्ते को वहां से भगाया। दोनों घायलों को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए। जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है।
इधर, एक अन्य अज्ञात पर भी आवारा कुत्ते ने हमला किया है। उसके परिजन उसे इलाज के लिए एसटीएच ले गए। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि एक बच्चे की हालत ठीक है। दो बच्चों को प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत पड़ेगी, इसके लिए उनको हायर सेंटर रेफर किया गया है। कांग्रेस नेता शाहनवाज मलिक ने बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लंबे समय से बना हुआ है।