उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

बाघों का दीदार करने कॉर्बेट पार्क पहुंचे सचिन तेंदुलकर! ढिकाला में बाघ देखकर हुए रोमांचित…

भारत के पूर्व क्रिकेटर और जिन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं। सचिन तेंदुलकर गुरुवार को रामनगर पहुंचे और उन्होंने रामनगर में ही गुरुवार को रात्रि विश्राम किया। सचिन रामनगर में अपने दोस्तों के साथ ढिकुली स्थित ताज रिजॉर्ट में ठहरे। प्रकृति के शांत वातावरण में सुकून के दो पल बिताने से वह काफी प्रसन्न दिखाई दिए। कॉर्बेट पार्क की जैव विविधता के वह कायल तो हुए ही साथ उन्होंने वन्य जीव संरक्षण को लेकर कॉर्केट प्रशासन के कार्यों की जमकर प्रशंसा भी की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..

ढिकाला क्षेत्र में बाघ के दर्शन कर रोमांचित सचिन

भारत रत्त्न व पूर्व क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर कॉबेट पार्क के ढिकाला क्षेत्र में बाघ के दर्शन कर रोमांचित हो उठे। सफारी के दौरान सचिन को केवल एक ही बाघ के दर्शन हो पाए, जबकि दूसरी जिप्सी में सवार उनके साथियों ने दो बाघ देखें। भ्रमण के दौरान ढिकाला चौड़ में रामगंगा नदी के समीप हाथियों के झुंड, हिरन के झुंड और नाचते मोर को देखकर सचिन काफी उत्साहित नजर आए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad