सड़क चौड़ीकरण: प्रशासन और व्यापारियों की बैठक में क्या हुआ जानिए…


हल्द्वानी में मंगल पड़ाव से लेकर रोडवेज स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण होना है। जिसका व्यापारी लगातर विरोध जता रहे थे। अब प्रशासन और नगर निगम व्यापारियों का पक्ष सुन रहा है। क्योंकि प्रशासन और नगर निगम ने व्यापारियों को अपना पक्ष रखने के लिए 24 और 25 जनवरी की तिथि दी है। जिसके तहत आज गुरुवार को नगर निगम सभागार में प्रभावित व्यापारियों का पक्ष सुना गया। जिसमें व्यापारियों ने मांग की है कि उनकी दुकानें तोड़ने से पहले कहीं विस्थापित हो। और जो निगम के द्वारा गलत माप की गई है उसे ठीक किया जाए।
वहीं नगर निगम में आए व्यापारियों में आक्रोश भी देखने को मिला। व्यापारियों का कहना है कि हम कई सालों से अपनी दुकान चला रहे हैं। लेकिन अब अचानक ऐसी कार्रवाई उनके पूरे परिवार पर भारी पड़ रही है। क्योंकि उनका गुजर बसर भी इन्हीं दुकानों के द्वारा होता है, वह नगर निगम से मांग कर रहे हैं कि उनके हित में रखकर फैसला किया जाए।
इधर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बैठक में कहा कि जो भी फैसला होगा वह सभी के हित में होगा वह नहीं चाहते हैं कि किसी भी व्यापारी को नुकसान हो। उन्होंने व्यापारियों से मीटिंग के दौरान वार्तालाप की और व्यापारियों के हित में नियम के तहत कार्रवाई होने पर सहमति जताई।
यह देखिए वीडियो…