उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

युवक का शव मिलने से सनसनी! खून से लथपथ देख..

नैनीताल- मंगलवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची। और जांच में जुट गई। वहीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के मुताबिक नैनीताल के भूमियाधार क्षेत्र में मंगलवार सुबह तड़के शिव मंदिर के पास पगडंडी में ग्रामीण युवक का खून से लथपथ शव मिला। जांच करने पर उसकी पहचान ग्रामीण अनूप कुमार उर्फ ‘जोगा’ (40) के रूप में हुई। शव को देख पूरे गांव के लोग इकठ्ठा हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक को किसी बाइक से टक्कर लगी हो सकती है या फिर वह खुद बाइक से गिरा होगा। मौके पर खून के निशान और बाइक के रगड़ के निशान भी मिले हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में यह अनुमान भी लगाया गया कि यह हादसा रात को हुआ और खून बहने से सुबह तक अनूप की मौत हो गई हो।

वहीं ग्रामीणों का यही कहना था कि आखिरकार रात में ऐसा क्या हुआ? जो युवक की मौत हो गई। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। इधर, मौके पर पहुंचे एसआई सतीश उपाध्याय और पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad