उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट! 5 महिला समेत 9 गिरफ्तार.. तीन नाबालिग बरामद..

Ad

धर्मनगरी हरिद्वार में गेस्ट हाउस में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम ने कलियर थाने की पुलिस के साथ रहमत साबरी गेस्ट हाउस में रविवार देर शाम छापा मारा।

पुलिस की छापेमारी के दौरान कई लोग आपत्तिजनक हालत में मिले। इसके बाद पुलिस ने मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री के साथ 5 महिलाओं और 4 पुरुषों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जबकि 3 नाबालिगों को मुक्त कराया गया। वहीं दो लोग फरार हो गए। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक और मैनेजर की तलाश तेज कर दी है। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म! आरोपी दो बच्चों का बाप..

पुलिस के अनुसार, कलियर थाना टीम को सूचना मिली रही थी गेस्ट हाउस में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसके बाद रविवार देर शाम सटीक सूचना मिलने के बाद टीम ने कलियर के गेस्ट हाउस में छापेमारी की। पुलिस ने कुछ महिलाओ के साथ नौ लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

कलियर थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि देह व्यापार मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीन पीड़िता भी बरामद हुई है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। पहले भी इस गेस्ट हाउस से देह व्यापार से जुड़े लोग जेल जा चुके है। गेस्ट गेस्ट हाउस संचालक भी पूर्व में देह व्यापार संचालन के आरोप में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कोतवाली परिसर के हनुमान मंदिर से चोरी करने वाला रिजवान गिरफ्तार!
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
1