उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरमठ-मंदिर

उत्तराखंड: मनसा देवी मंदिर में भगदड़! छह लोगों की मौत.. सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान..

धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से दर्दनाक हादसा हुआ है। भगदड़ में करीब छह लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। जबकि कई लोगों के बुरी तरह से घायल होने की खबर भी है।

वहीं मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घायलों को तुरंत अस्पतालों में पहुंचाने में लग गई। 

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 9 बजे मंदिर में दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के बीच किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी, जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में लोग एक-दूसरे पर गिर गए। चीख-पुकार के बीच कई श्रद्धालु दब गए। 

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हादसे के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त! 4 दिन में कार्रवाई के आदेश..

जानकारी देते हुए गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने मीडिया को बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई। भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल भी हुए हैं। 

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हादसे में घायल हुए कुल 35 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में लाया गया है, जिसमें भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि अन्य लोग घायल हैं। जिनमें से गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

सीएम धामी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई। हादसे पर सीएम धामी ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अर्टिगा कार से दो किलो चरस बरामद! तीन तस्कर गिरफ्तार..

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि मनसा देवी हरिद्वार में हुई घटना की जानकारी हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं।

हेल्पलाइन नम्बरों की जारी..

  1. जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार:

01334-223999

9068197350

9528250926

  1. राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून:

0135-2710334, 2710335

8218867005

9058441404

घटना में मृतक / घायलों के बारे में जानकारी हेतु उपरोक्त हेल्पलाइन नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad