स्पा सेंटरों पर एसओजी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की छापेमारी! मिली गड़बड़ी..


ऊधम सिंह नगर जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और एसओजी की टीम ने रविवार शाम रुद्रपुर नैनीताल रोड स्थित एक मॉल के स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। टीम ने नियमों का पालन न करने वाले 6 स्पा सेंटर को बंद कराया और 2 का चालान किया।
पुलिस के अनुसार रविवार शाम एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्य और एसओजी प्रभारी संजय पाठक की संयुक्त टीम ने नैनीताल रोड स्थित एक मॉल के स्पा सेंटरो पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
इस दौरान टीम को 8 स्पा सेंटर पर सीसीटीवी न होना, प्रशिक्षित थेरेपिस्ट का न होना, ग्राहकों का नाम, पता आदि की अनियमितता पाई गईं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अनियमितता पर 2 स्पा सेंटरों का 10 हजार का चालान और 6 स्पा सेंटर को तत्काल बंद कराया गया है। कहा कि स्पा में आपत्तिजनक स्थिति पाए जाने पर सेंटर के मालिक और मैनेजर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के साथ उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।