उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: स्मैक के साथ खेल विभाग का क्लर्क गिरफ्तार!

बागेश्वर- खेल विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात क्लर्क को पुलिस ने स्मैक के साथ पकड़ा है। उसके साथ एक स्थानीय युवक भी पकड़ा गया। आरोपी की खेल विभाग में मृतक आश्रित कोटे के तहत एक वर्ष पहले ही नियुक्त हुई थी। दोनों आरोपियों को अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार नशामुक्त उत्तराखंड को लेकर पुलिस ने अभियान चलाया है। सोमवार को एसओजी और पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोका तो वह घबरा गए। जिसके बाद तलाशी ली तो उनके पास अलग-अलग 1.94 तथा 2.31 ग्राम स्मैक बरामद हो गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: दो वन दरोगाओं पर हमला! बंदूक, बाइक और मोबाइल तोड़ तस्कर फरार..

पूछताछ में मोटरसाइकिल चालक 22 वर्षीय संदीप बिष्ट निवासी नत्थूवाला, देहरादून ने बताया कि वह खेल विभाग में कनिष्ठ सहायक है। पिता गोविंद बिष्ट की मृत्यु के बाद नौकरी में मिली थी। फरवरी में एक वर्ष हो गया है। दूसरा आरोपित सुभाष कनौली कठायतबाड़ा, बागेश्वर का रहने वाला है। संदीप बिष्ट पर अब विभागीय कार्रवाई की तैयारी हो रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: युवती से बीच सड़क युवक ने की छेड़छाड़! लोगों ने पकड़कर..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0