उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरवीडियो

उत्तराखंड: चलती कार में अचानक लगी भीषण आग! छह लोग थे सवार.. देखिए वीडियो…

Ad

चलती कार में आग लगने से हड़कम मच गया। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। आनन फानन में ड्राइवर की सूझबूझ से सभी सवारियों की जान बाल बाल बच सकी। हादसे के समय कार में 6 लोग सवार थे। गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं।

पुलिस के अनुसार मसूरी शहर के कैंपटी रोड पर अचानक एक कार में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर बिग्रेड की टीम घटना स्थल पर पहुंचे और बामुश्किल आग पर काबू पाया। 

यह देखिए वीडियो..

बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर बाद कार सवार कैंपटी फॉल घूमने के बाद वापस देहरादून लौट रहे थे। जीरो प्वाइंट के पास पहुंचते ही कार से हल्का धुंआ उठने लगा, इसी दौरान कार ड्राइवर ने सवारी को उतार कर वाहन सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसी बीच कार में आग की लपटें तेज हो गईं। हादसे के कारण सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक सुचारू किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: इंडियन गैस की गाड़ी में अवैध गैस रिफिलिंग पकड़ी! रिफिलिंग मशीन बरामद..

एसआई जैनेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि कार करीब 80 प्रतिशत जल चुकी है। कार ड्राइवर शोएब पुत्र अब्दुल करीम निवासी ब्राह्मण वाला देहरादून का रहने वाला है। कार में सवार चार लोगों के साथ एक बच्चा भी था। ये लोग देहरादून के माजरा के रहने वाले हैं। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें -  CM धामी ने सभी जिलों के DM को दिए निर्देश! जन शिकायतों को तुरंत…
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0