उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

कैंचीधाम के पास रिवॉल्वर की खींचतान में चली गोली, टैक्सी चालक की मौत

नैनीताल जिले के कैंचींधाम मंदिर के पास एक होटल में गोली चलने से एक टैक्सी चालक की मौत हो गई। जिसके बाद घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, कैंची धाम आश्रम के समीप शुक्रवार देर रात एक निजी होटल में कुछ लोग बैठे थे। इस दौरान क्षेत्र के ही लोगों के बीच एक लाइसेंसी रिवॉल्वर को लेकर वार्ता चल रही थी। अचानक रिवॉल्वर की खींचातानी में एक्सिडेंटल गोली चल गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: डीएम रयाल ने दीपावली के बाद तत्काल पटाखों का कूड़ा एवं गंदगी की सफाई के दिए निर्देश! नगर आयुक्त से मांगे फोटो..

वहीं गोली लगने से बेतालघाट निवासी टैक्सी चालक 36 वर्षीय आनंद सिंह जख्मी हो गए। गोली उनके गले में लगी। अत्यधिक रक्त रिसाव से आनंद की जान चली गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जानकारी के आधार पर रिवॉल्वर को एक घर से बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि रिवॉल्वर रमेश किरौला नाम के शख़्स के नाम दर्ज है, जिसके बच्चों को मृतक आनंद स्कूल लाता व ले जाता था।

इधर, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम नमूने ले रही है और घटना में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा और परिजनों से मिलने वाली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: विवाहिता लापता! पति ने युवक पर लगाया अपहृत का आरोप..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad Ad