हल्द्वानी का सबसे बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट, पहाड़ाें की खूबसूरती और नदी का किनारा सबकी पहली पसंद
हल्द्वानी से 8 किलोमीटर दूरी पर रानीबाग में स्थित झूला पुल है। जहां रोज हजारों की संख्या में लोग घूमने आया करते हैं। झूला पुल के किनारे ठंडी और शांत वातावरण में समय बिताने के लिए यहां लोग आया करते हैं। वातावरण के अनुकूल स्वच्छ पर्यावरण का भी यहां लोग आंदन लेते है। हल्द्वानी में आप अगर नेचर के बीच वक्त गुजारना चाहते हैं तो रानीबाग में बने झूला पुल चले आएं, जहां पहाड़ाें की खूबसूरती और नदी के किनारे बने इस झूला पुल में अक्सर युवा यहां सेल्फी और रील बनाने के लिए भी पहुंचते हैं। आपको बता दें कि अब यह झुला पुल लोगों का रील व सेल्फीप्वाइंट कहलाता है।
युवाओं का बेस्ट सेल्फी व रील प्वाइंट
रानीबाग में स्थित झूला पुल में अक्सर युवा आपके रील व सेल्फी खींचते हुए नजर आते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर युवा यहां रील बनाते हैं। पहाड़ की शानदार लोकेशन होने के साथ युवाओं की रील व सेल्फी भी बेहद आकर्षक लगती है, जिस रील को लोग देखना पसंद करते हैं।
क्या कहते हैं स्थानीय पर्यटक
स्थानीय पर्यटक भास्कर कहते हैं कि यहां की लोकेशन खूबसूरत है और पहाड़ के बीचों-बीच बनाया गया ये झूला पुल बेहद सुंदर लगता है। हम यहां फ़ोटो और रील बनाने के लिए पहुंचे हैं। अपने दोस्तों के साथ अक्सर में फोटो और रील बनाने के लिए यहां आया करता हूं। यहां आकर मुझे अच्छा लगाता है, क्योंकि पहाड़ की यह लोकेशन बहुत ही सुंदर है।
कहां है ये लोकेशन
आपको बता दें कि हल्द्वानी शहर से करीब 8 किलोमीटर और काठगोदाम से करीब 3 किलोमीटर दूर पर चित्रशीला है जिसकी सामने ही यह झूला पुल बनाया गया है। हल्द्वानी शहर के युवा और अन्य शहरों से भी लोग यहां पहुंचा करते हैं। आपको बता दें कि शनिवार और रविवार को यहां युवाओं का मेला लगा रहता है, क्योंकि हल्द्वानी शहर से नजदीक और सबसे सुंदर जगह एक यही झूला पुल है जहां अक्सर आपको लोग दिखाई देंगे।