ठगी गिरोह चला रहा था उत्तराखंड पुलिस का सिपाही!
उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लोगों की सुरक्षा करने वाली खाकी ही ठग गिरोह में शामिल मिले। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने लोगों का पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का बीते दो दिन पहले खुलासा किया।
खुलासे में गिरोह का मास्टमाइंड नैनीताल पुलिस का सिपाही निकला। जिसके बाद ऊधमसिंह नगर से मिली जानकारी के बाद अब नैनीताल पुलिस के एसएसपी रिपोर्ट मिलते ही मामले में कार्रवाई करेंगे।
15 दिन की सीएल लेकर फरार है सिपाही, एसएसपी ने यूएस नगर पुलिस से मांगी रिपोर्ट
फिलहाल वनभूलपुरा थाने का सिपाही अभी फरार चल रहा है। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने दो दिन पहले गरीबों को दोगुना रुपये वापस करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। गिरोह का सरगना नैनीताल पुलिस का ही एक सिपाही निकला। छानबीन की तो पता चला कि मास्टरमाइंस सिपाही सुरेंद्र सिंधे है। जिसकी तैनाती इस समय हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाने में है। कुछ दिन पहले ही वह 15 दिन की सीएल लेकर छुट्टी पर गया था। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि यूएस नगर से रिपोर्ट मिलने के बाद सिपाही सुरेंद्र सिंधे को सस्पेंड किया जाएगा।
यह है पूरा मामला
8 दिसंबर को पुलिस को तहरीर मिली जिसमें दो पीड़ित निवासी ग्राम सेखवापुर पोस्ट ऑफिस अंगरासी थाना तालगांव जिला सीतापुर यूपी के दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों आस-पास के गांवों में फेरी लगाने का काम करते हैं।
जिनको अरोपी जीशान निवासी सीतापुर यूपी जिसे दोनों पीड़ित पहले से जानते थे। बहला फुसलाकर जीशान ने कहा कि रुद्रपुर व नैनीताल में आज कल बहुत ठंड है। वहां पर तुम अपने कम्बल आदि बेच सकते हो। साथ ही कहा कि रुद्रपुर में मेरे जानने वाले विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टु व अन्य कुछ लोग हैं जो 500 रुपये के बदले में दोगुने 1000 रुपये देते हैं। आप जितने भी रुपये लगाओगे आपको उसके दोगुने वापस मिल जायेंगे। जिससे तुम अपना माल खरीद बेच कर मुनाफा कमा सकते हो। पैसों के लालच में आकर दोनों लोग एक लाख रुपये लेकर आरोपी जीशान के साथ उसके दो अन्य साथी अंकित, शिवम सहित रुद्रपुर आये।
जीशान उन्हें रुद्रपुर में पप्पू ढाबे में लेकर आ गया जहां गिरोह का सदस्य विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टु थोड़ी देर बाद आ गया और उसने बताया कि एक लड़का पैसों का बैग लेकर आ रहा है तुम ये रुपये मुझे दे दो। विश्वास में आकर दोगुने पैसों के लालच में दोनों पीड़ितों ने रुपये विकास को दे दिये।
इसके बाद हुआ असली ठगी का खेल
इसके बाद एक आरोपी नीली रंग की पगड़ी पहने आया जीशान ने उसका नाम छिन्नदर बताया था जिसे पैसों का बैग दिया। फिर वहां बिना नम्बर की नीली स्कूटी पर पुलिस वर्दी पहने एक लड़का आया जोकि सिपाही सुरेंद्र था। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति जो स्कूटी चला रहा था सादे कपड़ों में था। पुलिस वाला सुरेन्द्र ने दोनों लोगों को डरा धमकाकर तलाशी लेने के नाम पर रुपयों का बैग छीनने लगा और बैग लेकर भाग गया।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये और घटना से सम्बन्धित 3 मोबाईल फोन बरामद किये है।
पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों के नाम…
1- विरेन्द्र पुत्र जीत सिह निवासी ग्राम बिन्दुखेडा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर
2- जीशान अहमद निवासी ग्राम इटारी सीतापुर यूपी
3- छिन्दर निवासी ग्राम धौरा ढाम नजीमाबाद थाना किच्छा जिला ऊधमसिह नगर
फरार गिरोह के आरोपी…
1-सुरेन्द्र पुत्र प्रीतम सिह निवासी ग्राम बिन्दुखेडा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिहनगर
2- विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिन्टु निवासी ढोरा डाम किच्छा थाना किच्छा जिला ऊधमसिहनगर
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से बरामद किए। विरेन्द्र से 50,000 रुपये व एक मोबाईल ओपो कम्पनी दूसरा जीशान अहमद के कब्जे से 50,000 रुपये व एक मोबाईल सैमसंग कम्पनी तीसरा आरोपी छिन्दर से 50,000 रुपये व एक मोबाईल सैमसंग कम्पनी बरामद किया।