जालसाज ने सरकारी खाते से साफ किए 13 करोड़ से ज्यादा रुपए…
जिला ऊधम सिंह नगर विशेष अध्याप्ति अधिकारी (एसएलओ) रुद्रपुर के खाते से तीन फर्जी साईन चेकों से 13.51 करोड़ रुपये निकाल लिए गए है। जिसके बाद एनएचएआइ और जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक में इसका खुलासा होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
जिसके बाद एसएलओ, पुलिस व एनएच के तमाम अधिकारी इंडसइंड बैंक पहुंच गए। करीब पांच घंटे तक चली जांच के बाद टीम ने उन खातों को फ्रीज कर दिया। जिनमें करीब छह करोड़ रुपये की राशि डाली गई थी।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित एसएलओ कार्यालय में बाजपुर सितारगंज हाईवे (एनएच-74) के मुआवजे को लेकर एनएचएआइ और एसएलओ की ओर से समीक्षा की जा रही थी। जब एसएलओ का खाता जांचा गया तो उसमें से 13.51 करोड़ की राशि निकालने का पता चला।
डीएम और एसएसपी को सूचना के बाद शाम चार बजे एसएलओ कौस्तुभ मिश्रा, एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एएसपी निहारिका तोमर, एनएच के अधिकारी नैनीताल रोड स्थित इंडसइंड बैंक पहुंच गए।
एसएलओ कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि एनएच के खातों का मासिक मिलान होता है। बैंक में पता चला कि एसएलओ ऊधम सिंह नगर के फर्जी साईन से तीन चेकों के जरिए 13.51 करोड़ रुपये की धनराशि निकाली गई थी।
जबकि तीनों ऑरिजनल चेक कार्यालय में रखी चेक बुक में सुरक्षित हैं। आशंका है चेकों की डुप्लीकेट कापी बनाकर बैंक में भुगतान के लिए लगाया गया। बैंक में कुछ चेक 28 अगस्त और कुछ 31 अगस्त को लगाए गए हैं।
एसपी क्राइम ऊधम सिंह नगर चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि मामले में बैंक पहुंचकर जांच की गई और छह करोड़ रुपये जमा वाले अलग- अलग खाते फ्रीज कर लिए गए है। रकम किन-किन खातों में गई और किस व्यक्ति ने यह कारनामा किया उसका पता लगाया जा रहा है। घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज जांची जाएगी। एसएलओ की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।