बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के घर पहुंचेगी निर्वाचन की टीम, घर से डालेंगे वोट
भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार विशेष व्यवस्था की गई है जो भी सीनियर सिटीजन है, जिनकी उम्र 85 साल से अधिक है या जो दिव्यांग मतदाता हैं उनके लिए घर-घर जाकर वोट देने की सुविधा शुरू की गई है। उसके लिए एक टीम गठित की गई जिसमें तीन लोग शामिल है। एक मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और माइक्रोऑब्जर्व इसमें शामिल रहेंगे। ये टीम 8 से 10 तारीख के बीच में पहले चरण में और 11 से 13 दूसरे चरण में दो बार घर जाकर विजिट करेगी। अगर कोई मतदाता पहले चरण में वोट करने से वंचित रह जाता है, तो उसे दूसरे चरण में वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता इस लोकसभा चुनाव 2024 में वोटर घर से ही अपने मत का उपयोग कर पाएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में यह निर्वाचन की टीम प्रत्येक मतदाता को 100% वोट देने के लिए प्रेरित करेगी।
मतदान से वंचित नहीं रहेंगे मतदाता
2024 लोकसभा चुनाव से पहले घर से वोट देने की सुविधा पहले नहीं थी। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 से ही यह सुविधा सीनियर सिटीजन और दिव्यांग मतदाताओं के लिए शुरू की गई है। पहले चरण में जो मतदाता घर से वोट करने से वंचित रह जाएंगे उनके लिए दूसरे चरण में भी निर्वाचन की टीम उनके घर जाएगी।