उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

फाइनेंस कंपनी मैनेजर की अंगुली काट ले गए बदमाश! तलाश में जुटी पुलिस

हल्द्वानी में तिकोनिया चौराहे पर एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमले में युवकों ने मैनेजर की अंगुली को दांत से काटकर अलग कर दिया है। साथ ही सोने की चेन और अंगूठी भी छीनकर फरार हो गए है।

जिसके बाद पुलिस को दी गई तहरीर में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर मनोहर सिंह धौनी निवासी जीतपुर निगलटिया लामाचौड़ ने बताया कि 31जनवरी को वह अपने सहकर्मी आनंद बिष्ट की गाड़ी से रात करीब साढ़े दस बजे तिकोनिया पहुंचे।

यहां पर जैसे ही वह अपनी कार में बैठने लगे तो करीब पांच अज्ञात युवक तेजी से आए और छीनाझपटी करने लगे। इसमें उनकी सोने की चेन और अंगूठी गायब हो गई। उन्होंने विरोध किया तो एक आरोपी ने उनके बाएं हाथ की अंगुली को दांतों से काटकर अलग कर दिया। शोर सुनकर उनके ऑफिस के लोग बाहर आए तो आरोपी भाग निकले।

जिसमें एक आरोपी की पहचान रोहित गुप्ता पुत्र धर्मपाल निवासी बरेली रोड के रूप में हुई है। मैनेजर का भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1
+1
0
Ad Ad