उत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबरवीडियो
सरकार की बात नजरंदाज करना पड़ा भारी, उफनते नाले में फंस गई कार, मोटरसाइकिल..देखिए VIDEO…
पहाड़ों में भारी बारिश का कहर जारी है। जिसका असर आमजन मानस पर सीधे तौर पर पड़ रहा हैं। लोग अपनी जान खतरे में डाल नदी नाले पार कर रहे है। ऐसा ही भयावह नजारा बेतालघाट में देखने को मिला।
यहाँ बेतालघाट पापड़ी के समीप धमनी गधेरे में अचानक बारिश के कारण उफान आ गया। जिसमें वहां कई गाड़ियां फस गई। जिसके बाद जेसीबी की मदद से उनको बाहर निकाला गया।
बता दें कि धमनी गधेरे के उफान पर आने से यहां कई घंटो तक पयर्टको, स्थानीय टैक्सी चालकों व मोटरसाइकिल फंसी रही। इस दौरान आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। लोग जान जोखिम में डाल गधेरे को पार करने की कोशिश करते दिखे जिससे उनकी गाड़ियां भी उसमे फस गई। बाद में जेसीबी मशीन की सहायता से गधेरे में आवाजाही के लिए निकासी की व्यवस्था की गई।
यह देखिए वीडियो…
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1