मंदिर पर हमले की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। अयोध्या में राम मंदिर के परिसर में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा 16 और 17 नवंबर को हमले की धमकी देने वाला एक ताजा ऑडियो संदेश सामने आया है। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है। इस धमकी के सामने आते ही पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरतने की तैयारी शुरू कर दी है।
कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस बार अयोध्या में राम मंदिर पर हमला करने की धमकी दी है। आतंकी पन्नू का संगठन पंजाब को भारत से अलग करने के लिए खालिस्तान की मांग करता है। वहीं इससे पहले भी कई बार ऐसी धमकियां जारी कर चुका है।
इधर, अयोध्या रेंज के IG प्रवीण कुमार ने कहा कि अयोध्या पहले से ही कड़ी सुरक्षा के घेरे में है। पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों को चौबीसों घंटे किसी भी आतंकवादी हमले का मुकाबला करने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस पन्नू के वायरल हो रहे धमकी संदेश की सत्यता की भी जांच कर रही है।