बनभूलपुरा में लोगों से मिलेंगे जमीयत के नेता!


हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा को आज 12 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद का एक राज्य स्तरीय प्रतिनिधि मंडल बनभूलपुरा पहुंच रहा है। जिसमें उत्तराखंड सूबे के जमीयत उलेमा-ए-हिंद के बड़े नेता शामिल रहेंगे। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल स्थानीय लोगों से मिलेगा और उनसे बात करेगा। और उनसे 8 फरवरी को हुई घटना की पूरी जानकारी भी लेगा।
बता दें कि इससे पहले 10 फरवरी को जमीयत उलेमा-ए -हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का एक प्रतिनिधि मंडल हल्द्वानी पहुंचा था। तब हालात ठीक ना होने के कारण इलाके में कर्फ्यू लगाया गया था। इस प्रतिनिधि मंडल की स्थानीय लोगों से बात नहीं हो पाई थी। लेकिन प्रशासन से बातचीत के बाद यह प्रतिनिधि मंडल वापस दिल्ली लौट गया था।
लेकिन अब हालात सामान्य हो गए हैं। इलाके में अब केवल रात्रि कर्फ्यू लगा है। ऐसे में जमीयत का उत्तराखंड प्रतिनिधि मंडल रविवार को हल्द्वानी पहुंच रहा है।