उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

गुलदार ने नहीं मारा, मुस्लिम युवक के साथ होटल में पकड़ी गई 23 साल की लड़की

नैनीताल के बगड़ गांव से एक खबर सामने आ रही थी, जहां 23 साल की लड़की को गुलदार उठा कर ले गया था। जब मामले का खुलासा हुआ तो बात कुछ और ही निकली। उत्तराखण्ड में नैनीताल के बगड़ में बाघ के शिकार होने की घटना प्लानिंग के तहत हुई। घटना प्लान करने वाली छात्रा नैनीताल में धर्मविशेष के युवक के साथ पकड़ी गई। बगड़ में दो दिन से वन विभाग, पुलिस की टीम लड़की को तलाशने में जुटी थी।

आपको बता दें कि अचानक 23 साल की लड़की की गायब होने की सूचना से पूरा गांव दहशत में थी। जिसके बाद पूरे गांव के लोग और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इसके बाद भी लड़की का पता नहीं चल पाया और आखिरकार जब पुलिस ने खोजबीन की तो बगड़ गांव की 23 साल की लड़की धर्म विशेष युवक के साथ नैनीताल के होटल में पकड़ी गई।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

नैनीताल से लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूर, बगड़ गांव की रहने वाली एक छात्रा को खेत से कोई हिंसक वन्यजीव उठाकर ले जाने की सूचना वन विभाग को शुक्रवार शाम मिली। खोजबीन करने पर छात्रा के कपड़े, मोबाइल कवर व कुछ अन्य सामान मिला, जिससे अंशतः प्रतीत होता था कि कोई हिंसक वन्यजीव उसे उठाकर ले गया।

हालातों को देखते हुए वन विभाग ने घटना को संदिग्ध माना, क्योंकि उन्हें खून का एक कतरा भी कपड़े या घटनास्थल से नहीं मिला। मोबाइल उसके कवर से गायब था और कोई घटना का प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं था। केवल हिंसक वन्यजीव के ले जाने की सूचना थी। बावजूद इसके, डी.एफ.ओ.के निर्देशों पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में 20 वनकर्मियों की एक टीम पुलिस के साथ शुक्रवार शाम से ही खोजबीन में जुट गई थी।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
2
+1
1
+1
2
+1
0
+1
1
+1
1
Ad