शिक्षकों का आंदोलन तेज, लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान!
देहरादून- राजकीय शिक्षक संघ ने अपनी मांगें न माने जाने पर अब आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है। संघ ने आंदोलन के दूसरे चरण का कार्यक्रम जारी किया है। जिसके तहत शिक्षक 6 नवंबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर तालाबंदी करेंगे। और साथ ही पूरे प्रदेश में शिक्षक 12 से 1 बजे तक 1 घंटा कार्य बहिष्कार कर लोकसभा चुनाव का सपरिवार बहिष्कार करने की प्रतिज्ञा भी लेंगे।
शुक्रवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह ने सभी मंडलीय, जिला अध्यक्ष व मंत्रियों को आंदोलन के निर्देश जारी किए। साथ ही सभी को तालाबंदी में जुटने को कहा गया है। प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली ने कहा कि 7 नवम्बर से सभी शिक्षक केवल छात्रों को पढ़ाने का ही काम करेंगे। बाकी काम जैसे डाक बनाना भेजना सभी अन्य कामों का बहिष्कार किया जाएगा।
उसके बाद उन्होंने कहा कि 17 से सभी विभागीय प्रशिक्षण, कार्यक्रमों का भी बहिष्कार किया जाएगा। प्रभारी के रूप में प्रधानाचार्य का काम देख रहे शिक्षक केवल शिक्षक के रूप में ही काम करेंगे। प्रभारी का दायित्व भी छोड़ दिया जाएगा।
वहीं शासन ने तालाबंदी की घोषणा के बाद तेवर कड़े कर लिए है। अपर सचिव मेजर योगेंद्र यादव ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी को निर्देश दिए कि 6 नवंबर को किसी भी सूरत में तालाबंदी नहीं होने दी जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगों पर भी समय रहते उचित कार्रवाई कर ली जाएगी।