उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

सनसनी! नानकमत्ता साहिब के प्रमुख की हत्या, सामने आया सीसीटीवी फुटेज.. देखिए वीडियो…

Ad

ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में नानकमत्ता कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना आज सुबह की है जब बाबा सरदार तरसेम सिंह डेरे के परिसर में बैठे थे।

तब पहले से घात लगाए दो बाइक सवार ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें बाबा तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उनके समर्थकों ने उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मृत्यु हो गई है। फायरिंग की आवाज सुन बाबा तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

बता दें कि बाबा पिछले कई सालो से नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे। और गुरुद्वारे के पुनर्निर्माण में अपने पूरे जीवन को समर्पित किया था। हालांकि, उनकी हत्या क्यों और किसने की इस बात का पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार! पांच लोगों की थमी सांसे..

डीजीपी ने गठित की SIT

नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि आज सुबह हमारे पास घटना की सूचना मिली। घायल हालत में उन्हें (बाबा तरसेम सिंह) को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अभी मिल रही जानकारी के अनुसार उनकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मौके पर एसएसपी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

घटनास्थल की जांच की जा रही है और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की जा रही है। डीजीपी ने कहा कि जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। सेंट्रल एजेंसी से भी संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत ने सुनी जन समस्याएं! जमीन धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त रुख..

यह देखिए वीडियो…

सीएम ने किया शोक व्यक्त

बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ कई सालों से रिश्ता रहा है वो गुरु घर को समर्पित एक तपस्वी सेवक थे। उनकी हत्या की घटना निंदनीय है। सीएम धामी ने घटना की जांच और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए डीजीपी को निर्देश दिए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0