उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी में चोर डॉक्टर गिरफ्तार!

हल्द्वानी में एक ऐसे डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। जो असल में डॉक्टर नहीं है। लेकिन इसके बावजूद उसने डॉक्टर का कोट पहनकर डॉक्टरों के रूम में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस नकली डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।

यह है पूरा मामला…

कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी में बीते सोमवार को एक चोर डॉक्टरों के रूम में घुसा और डॉक्टर की वर्दी पहनकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। सुशीला तिवारी अस्पताल के डा. राहुल बिष्ट मेडिसन विभाग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अस्पताल में डॉक्टर्स रूम में बैग रखे थे। जिसमें कई महंगे इलैक्टाॅनिक्स गैजेट थे। जो चोरी हो गए हैं।

मामले का संज्ञान लेकर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने घटना का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं अन्य तलाश और आस-पास पूछताछ करते हुए एफटीआई मोड रामपुर रोड हल्द्वानी से आरोपी अरूण पाठक को जो मोटरसाइकिल से भागने की फिराक में था, मय चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे की लत के कारण उसने डॉक्टर का कोट पहनकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..

गिरफ्तार चोर मय चोरी का सामान बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त- अरूण पाठक पुत्र गोप पाठक निवासी मानपुर पश्चिम देवलचैड़ हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल

चोरी का माल बरामद…

1-घटना में प्रयुक्त मो0सा0 हीरो स्पेलन्डर सं0 यूके- 04 एएल-9652
2-सैमसंग टेबलेट जिस पर नीले रंग का कवर,
3- एलजी विंग मोबाईल, 3-पावर बैंग इन्टैक्स कम्पनी पुराना स्तेमाली,
4-पावर बैंक ओमब्रेन कम्पनी रंग काला,
5- रेडमी मोबाइल फोन रंग लाल,
6-आईफोन चार्जर रंग सफेद मय लीड-01 अदद,
7-आईफोन लीड सफेद रंग 01,
8- सी पीन लीड आईफोन रंग सफेद-01,
9-बी टाईप चार्जर लीड रंग काला-01 अदद,
10- सी टाईप काली लीड चार्जर की-01,
11-बी टाईप चार्जर छोटी काली 01 अदद,
12-स्मार्ट वॉच बिना पटे की गोल्डन रंग मय चार्जिंग लीड 01अदद,
13-पल्स ऑक्सीमीटर रंग सफेद, नीला-01अदद,
14-एयर बर्ड सफेद जिसमें 01 एयर बड

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1- उ0नि0 प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी मेडिकल,
2- कानि0 अनिल जौहरी  कोतवाली हल्द्वानी
3- कानि0 मौ0 फहीम

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad