उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

उत्तराखंड: PM आवास योजना का लाभ लेने वालों की फिर होगी जांच! धांधली मिलने पर होगी…

देहरादून- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले लोगों की धामी सरकार फिर जांच कराने जा रही है। ऐसे में धांधली करने वाले लाभार्थियों की मुश्किलें बढ़ सकती है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लूएस) श्रेणी में आवास पाने वाले लोगों का अब दोबारा सत्यापन होगा।

गुरुवार को सचिवालय में आवास विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के निर्देश दिए। कहा कि हर सरकारी योजना का लाभ केवल पात्र लोगों को ही मिले। और जो लोग गलत तरीके से लाभ लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य के दोनों मंडलों में एक-एक नए शहर विकसित करने की दिशा में तेजी से काम करने को कहा। इन शहरों को स्प्रिचुअल जोन के साथ जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने राज्य में सभी वर्गों की आवास की जरूरत को पूरा करने का आंकलन करने और भविष्य की आवश्यकता के अनुसार ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: महिला योग टीचर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत! जांच में जुटी पुलिस..

साथ ही शहरों में भूमि का समुचित उपयोग, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का आवश्यकता अनुसार पुनर्विकास करने के भी निर्देश दिए। प्रमुख सचिव-आवास आर. मीनाक्षी सुंदरम ने पीएम आवास योजना के तहत विभिन्न शहरों में करीब 15 हजार लोगों को लाभ दिया गया है। इन के दस्तावेजों का दोबारा से बारीकी से अध्ययन किया जाएगा। यह देखा जाएगा कि इस योजना का लाभउत्तराखंड के लोगों को ही मिल रहा है। कहीं बाहरी लोग तो इसका फायदा नहीं उठा रहे। उन्होंने बताया कि आवास विकास विभाग आठ गेम चेंजर योजनाओं पर कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: महिला योग टीचर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत! जांच में जुटी पुलिस..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad