उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

आज रात हल्द्वानी के इन इलाकों में छाया रहेगा अंधेरा!

हल्द्वानी- सड़क चौड़ीकरण के चलते बिजली विभाग द्वारा पोल शिफ्टिंग और लाइनें मेंटेनेंस का कम किया जा रहा है। जिसके कारण शहर के लोगों को आज शुक्रवार को दिन के साथ अब रात में भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। शुक्रवार रातभर केडी चौहरा बिजलीघरों से जुड़े इलाकों में कटौती की जाएगी।

बता दें कि केडी चौराहा बिजलीघर से जुड़े कइलाकों में ऊर्जा निगम लाइन के रखरखाव के नाम पर पिछले एक हफ्ते से बिजली कटौती कर रहा है। अब विभाग से जारी रोस्टर के अनुसार शुक्रवार को सड़क से पेड़ हटाने के कारण रात 8 बजे से शनिवार सुबह 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..

ऐसे में रामपुर रोड, बरेली रोड, आजाद नगर, गांधी नगर और बाजार फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ईई प्रदीप कुमार के अनुसार वन विभाग सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे पेड़ हटाने का काम करने जा रहा है। रात भर काम किए जाने से बिजली सप्लाई बंद की जाएगी।

दरअसल, हर दिन हो रही बिजली कटौती से लोग काफी परेशान हैं। गुरुवार को भी सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाई गई लाइनों के मेंटेनेंस कार्य के चलते केडी चौराहा बिजलीघर से जुड़ें इलाकों में 5 घंटे बिजली सप्लाई ठप रही। ऊर्जा निगम के ईई प्रदीप कुमार के अनुसार लाइन मेंटेनेंस होने से सप्लाई बाधित रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad