उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

कुमाऊं में ट्रकों के पहिए जाम! पुलिस से परेशान हैं ट्रक वाले

हल्द्वानी- कुमांऊ में ट्रक के पहिए आज से जाम हो जाएंगे। क्योंकि ट्रक यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। यहां ओवरलोडिंग पर कार्रवाई समेत अनेक मांगों को लेकर कुमाऊं में ट्रकों का चक्का जाम शुरू हो गया है।

देवभूमि ट्रक ऑनर्स वेलफेयर महासंघ से जुड़े ट्रांसपोटरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया है।महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया कि हल्द्वानी से रोजाना करीब दो सौ ट्रक अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों में सब्जी, राशन, ईट, सीमेंट आदि सामान लेकर पहाड़ और अन्य क्षेत्रों में जाते हैं। आज मंगलवार से सबकी सप्लाई बंद हो जाएगी। केवल दूध, गैस, पेट्रोल, डीजल की सप्लाई जारी रहेगी। इसमें करीब दो हजार ट्रक स्वामी हड़ताल पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..

ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि शासन प्रशासन से कई बार वार्ता के बाद भी उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिसके चलते अब जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हड़ताल जारी रखेंगे।

बता दें कि हल्द्वानी के साथ अल्मोड़ा, गरुड़, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टनकपुर, रामनगर, रानीखेत, बेरीनाग में भी हड़ताल की जाएगी। पूरे कुमाऊं में दो हजार ट्रांसपोर्टर इस यूनियन से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad