उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

नैनीताल: एम्बुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार!

नैनीताल- रामनगर में पुलिस 58 किलो से अधिक गांजा तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस टीम ने सीतावनी रोड़ में वन बैराज चौकी पर के पास चैकिंग के दौरान सुबह पाठकोट रोड़ से एक सफेद रंग की मारुती ईको एम्बुलेन्स संख्या UP 21 BN 0419 अपनी सामान्य गति से आती दिखाई दी।

जिसके नजदीक आने पर पुलिस टीम को देखकर एम्बुलेन्स में बैठे व्यक्ति और चालक दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें तत्काल मौके पर ही पकड़ लिया गया। मौके पर एंबुलेंस को चैक किया गया तो गाड़ी से पांच कट्टों में कुल 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 21 जुलाई से चलेगी सिटी बस! तैयारियां पूरी.. जाने रूट, बस का कलर और किराया..

पुलिस ने अभियुक्त रणधीर सिंह (40) पुत्र चन्द्रपाल सिंह नि. वार्ड न. 15 काजीपुरा PS सिविल लाईन मुरादाबाद उ.प्र. और दूसरा अरुण कुमार (28) पुत्र वेदप्रकाश नि. ग्राम सत्तीखेडा पो. उदयवाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उ.प्र. को गिरफ्तार कर एम्बुलेन्स को सीज किया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: जंगली मशरूम खाने से सास ने तोड़ा दम! बहू की हालत गंभीर..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad