उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: पिकअप से टकराई बाइक! दो युवकों की मौत..

हल्द्वानी- एक तेज रफ्तार बाइक की पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार में कुंवरपुर बागजाला के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार बाइक की ओवर टेक करते समय सामने से आ रही गैस सिलेंडर से भरी पिकअप वैन से टक्कर हो गई।

बताया जा रहा है कि ओवर टेक करते समय बाइक सवार अनियंत्रित होकर पिकअप से टकरा गए। मृतकों की पहचान सुभान अंसारी (20) पुत्र रईस अहमद, निवासी बहेड़ी और फिरोज (25) निवासी गिरधरपुर, बहेड़ी बरेली के रूप में हुई है। दोनों युवक हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में किराये पर रहकर मजदूरी का काम करते थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: वोट करने आपने गांव आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत!

पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह बाइक सवार गौलापार की ओर जा रहे थे। इस दौरान कुंवरपुर बागजाला के पास ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो कर सामने से आ रही सिलेंडर से भरी पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे में सुभान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फिरोज को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

इधर, हादसे की सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। काठगोदाम एसओ पंकज जोशी के अनुसार पिकअप चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: चार विकास खंडों में हुआ टोटल इतने प्रतिशत मतदान! देखिए रिपोर्ट..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad