उत्तराखण्डबड़ी-खबर

ऊधमसिंह नगर : दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

रुद्रपुर- ऊधमसिंहनगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि एसपी काशीपुर को सूचना मिल रही थी की रात्रि में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही की जा रही है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक देर रात एसपी अभय प्रताप सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया। तो थाना आईटीआई में नाइट में तैनात दरोगा और दो सिपाही नदारत पाए गए। इसके अलावा डायल 112 में तैनात दो सिपाही भी ड्यूटी से नदारत पाए गए।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन

जब एसपी काशीपुर द्वारा सभी की लोकेशन मांगी गई तो कर्मचारियों द्वारा झूठी लोकेशन दी गई। जिसके बाद एसपी काशीपुर की रिपोर्ट पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने थाने में तैनात दरोगा प्रकाश विश्वकर्मा, चालक प्रकाश, हमराह जगदीश पाठक और 112 वाहन में तैनात सिपाही ललित कुमार और भरत बिष्ट को तत्काल प्रभाव से काम में लापरवाही करने पर निलंबित कर दिया है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Ad Ad