ऊधम सिंह नगर : लेन-देन के चक्कर में हुई ज्वैलर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
उधमसिंह नगर- मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र खटीमा में तब सनसनी फैल गई, जब भरे बाजार में एक ज्वेलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूरे हत्याकांड से उधम सिंह नगर जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री के ग्रह क्षेत्र में हुई घटना से पुलिस के हाथ पांव भी फूल गए। खुद ऊधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी के भी कान खड़े हो गए। उन्होंने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की आठ टीम बनाई। सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। और इस तरह पुलिस ने पूरे हत्याकांड का आज बुधवार को खुलासा कर दिया है। हत्याकांड की वजह एक पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारिकी से अवलोकन करने पर प्रकाश में आया कि 3 हमलावर नकाबपोश एक मोटर साइकिल में बैठकर घटनास्थल पर आये व उनमें से 2 ने उतरकर रमेश रस्तोगी को दुकान में जाकर गोली मार दी।
घटना करने के पीछे आरोपियों की मृतक से पैसों का पुराना लेन-देन एवं रंजिश का होना प्रकाश में आया तथा घटना से कुछ समय पूर्व मृतक एवं मुख्य आरोपी सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुख्खा के मध्य गाली गलौज एवं तीखी नोंक झोंक हुई थी। तब से ही आरोपी मृतक के प्रति मन ही मन बदले की भावना रखता था। इसी भावना को लेकर मुख्य आरोपी द्वारा अपने पुत्र एवं भतीजे के साथ मिलकर साजिश के तहत मृतक की गोली मारकर हत्या कर दी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुख्खा पुत्र प्यारा सिंह निवासी फुलैया थाना खटीमा उधमसिंहनगर उम्र 50 वर्ष
2. विक्रमजीत सिह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष
3. लिखविन्दर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम ड्यूरी थाना खटीमा, उधनसिंहनगर उम्र 23 वर्ष
आरोपियों से बरामद माल
1. नाजायज तमंचे दो 315 बोर
2. ओखा कारतूस दो 315 बोर
3. जिन्दा कारतूस दो 315 बोर
4. एक मोटरसाइकिल स्पेलण्डर व घटना कारित करते समय अभियुक्त द्वारा पहना गया हेलमेट।