उत्तराखंड : 745 पेटी अवैध शराब के साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार


उधमसिंह नगर- अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। ताजा मामला उधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक केंटर से 745 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग एक करोड रुपए बताई जा रही है। मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की भारी मात्रा में शराब जनपद में लाई जा रही है। जिसके बाद गदरपुर पुलिस ने कल देर रात स्केनीया पर चेकिंग अभियान चलाया। तभी एक यूपी नंबर का केंटर आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा वाहन की स्पीड बड़ा दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने आगे बेरीगेट लगाते हुए वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया।
केंटर की तलाशी ली गई तो उसमे 745 पेटी बकार्डी ब्लैक ब्रांड की शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी लोकसभा चुनाव के लिए शराब का भंडारण कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।