उत्तराखंड: बांग्लादेशी मां और बेटे गिरफ्तार! साध्वी बन लगाती थी तिलक..


हरिद्वार- देवभूमि उत्तराखंड में चल रहे सघन चेकिंग सत्यापन अभियान में संदिग्ध लोगों और घुसपैठियों की धर पकड़ हो रही है। ताजा मामला धर्मनगरी हरिद्वार से सामने आया है। यहां 10 साल पहले घुसपैठ कर हर की पैड़ी क्षेत्र में साध्वी बन रूबी देवी के नाम से रह रही बांग्लादेश की रूबीना का पर्दाफाश हुआ है। रुबीना के साथ उसका पांच साल का बेटा और सेकेंड हैंड पति पीलीभीत निवासी संतोष दुबे भी गिरफ्तार हुआ है।
जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार हरिद्वार प्रमेद्र सिंह डोबाल ने शनिवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र पुलिस और अभिसूचना इकाई ने शुक्रवार देर रात रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में झोपड़ी में रह रहे बांग्लादेशी मां-बेटे एवं इस महिला के भारतीय पति को गिरफ्तार किया है।
बताया कि बांग्लादेश निवासी रूथीना नाम की यह महिला 5 साल के बेटे को लेकर करीब 10 साल पहले भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई थी और यहां पीलीभीत (बरेली) निवासी संतोष दुबे से शादी कर फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा लिए थे। इनके पास से मोबाइल फोन, फर्जी और मूल आधार व पैन कार्ड बरामद किए हैं।
एसएसपी के अनुसार, ये लोग हर की पैड़ी क्षेत्र में दुकान लगाकर धार्मिक सामान बेचते थे। रूबी ने अपने आप को कथित तौर पर साध्वी घोषित कर रखा था। वह सामान बेचने के साथ श्रद्धालुओं को चंदन-टीका आदि लगाती थी।
घुसपैठ के बाद नया शहर नया पति
एसएसपी डोबाल के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रुबीना अकेले नहीं बल्कि ग्रुप ने भारत में घुसपैठ की थी। उसके परिवार व ग्रुप के लोग अन्य पतों में रह रहे है, जिनको शार्ट लिस्ट कर खोजा जा रहा है। यहां रुबीना 10 साल पहले संतोष से शादी कर रुबी बन गई लेकिन खास बात यह है कि उसके पास से बरामद मोबाइल से मिले साक्ष्य के अनुसार, रुबीना बांग्लादेश में रह रहे अपने भाई और पिता से संपर्क में थी। एसएसपी के अनुसार, अभी रुबीना को ही पकड़ा जा सका है। घुसपैठ से जुड़ा मामला होने के चलते हम बारीकी से जांच कर रहे है। जल्द ही नए तथ्य सामने आएंगे।