उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

उत्तराखंड : बंटी-बबली बन चोरी करते बाप-बेटी! CCTV फुटेज देख हैरान रह गई पुलिस…

चोर बाप बेटी को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई रकम भी पुलिस ने बरामद की है। जानकारी के मुताबिक थाना कालाढूंगी में बैलपडाव क्षेत्र निवासी द्वारा तहरीर दी गई थी कि 14 नवंबर के दिन दोपहर में दुकान के गल्ले में रखे एक लाख दस हजार रूपये की चोरी लॉक तोड़कर की गई है। चोरी कर चोर फरार हो गए थे।

जिसके बाद घटना का खुलासे करने लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास पूछताछ व CCTV कैमरे खगाले गए। जिसमें नजर आया कि गल्ले का लॉक तोड़ते हुए एक लडकी जिसने स्कार्प से अपना मुँह ढका हुआ था तथा घटना के बाद हेलमेट पहने व्यक्ति के साथ बिना नम्बर की TVS स्पोर्टस मोटर साइकिल पर बैठकर जाते हुए दिखायी दी।

जिसके बाद एसआई अनीश अहमद चौकी इंचार्ज बैलपड़ाव ने पुलिस टीम के साथ बन्नाखेडा, बाजपुर, दोराहा, काशीपुर व जसपुर क्षेत्र के करीब 70 CCTV कैमरों को खंगालने, काफी प्रयास के बाद आज रविवार को बैतखेडी मोड आईआरबी रोड बैलपडाव से दोनों चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की धनराशि व अन्य सामग्री बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

पुलिस पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह पेशेवर चोर हैं। जो गैंग बनाकर चोरी करते हैं। दोनों आपस में पिता व बेटी हैं। आरोपियों के द्वारा उधमसिंह नगर और यूपी के अलग-अलग इलाको में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। आरोपियों के पास से चोरी किये गए 80 हजार रूपये नगद, एक पेचकस और घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की TVS स्पोर्टस मोटर साइकिल बरामद की गई है।

बता दें कि आज फिर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे। लेकिन बैलपड़ाव में पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस अब इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

गिरफ्तारी किए गए आरोपियों के नाम

1- योगेन्द्र सिंह चौधरी उम्र- 52 वर्ष पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम किर्तो नांगल, थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल पता संजय त्यागी के मकान में किराये पर निकट मनोकामना मन्दिर वैशाली कालोनी जसपुर उधमसिंह नगर।
2- लक्ष्मी उम्र- 18 वर्ष पुत्री योगेन्द्र सिंह चौधरी निवासी उपरोक्त।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
Ad